Posts

Showing posts from December, 2017

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन क्या है ????

Image
नमस्कार दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि सब लोग कुशल -मंगल होंगे. आज मैं एक मुद्दे पर Discussion करूँगा और वो मुद्दा है कि " इरेक्टाइल डिस्फंक्शन क्या है ????" इरेक्टाइल डिस्फंक्शन क्या है: सेक्स के दौरान या उससे पहले पेनिस में इरेक्शन (तनाव) के खत्म हो जाने को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन या नपुंसकता कहते हैं। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन कई तरह का हो सकता है। हो सकता है, कुछ लोगों को बिल्कुल भी इरेक्शन न हो, कुछ लोगों को सेक्स के बारे में सोचने पर इरेक्शन हो जाता है, लेकिन जब सेक्स करने की बारी आती है, तो पेनिस में ढीलापन आ जाता है। इसी तरह कुछ लोगों में पेनिस वैजाइना के अंदर डालने के बाद भी इरेक्शन की कमी हो सकती है। इसके अलावा, घर्षण के दौरान भी अगर किसी का इरेक्शन कम हो जाता है, तो भी यह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की निशानी है। इरेक्शन सेक्स पूरा हो जाने के बाद यानी इजैकुलेशन के बाद खत्म होना चाहिए। कई बार लोगों को वहम भी हो जाता है कि कहीं उन्हें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन तो नहीं। सीधी सी बात है कि आप जिस काम को करने की कोशिश कर रहे हैं, वह काम अगर संतुष्टिपूर्ण तरीके से कर पाते हैं तो सब ठीक है औ...

लिंग का साइज़ (लंबाई और मोटाई) कैसे बढ़ाया जा सकता है ???

Image
लिंग का साइज़ (लंबाई और मोटाई) कैसे बढ़ाया जा सकता है नमस्कार दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि सब लोग कुशल-मंगल होंगे. आज मैं एक मुद्दे पर Discussion करूँगा और वो मुद्दा है ” लिंग का साइज़ (लंबाई और मोटाई) कैसे बढ़ाया जा सकता है का साइज़ बढाने का सबसे सुरक्षित और कारगर तरीका क्या है??” हमारे पास रोजाना 100 - 200 लोगों का यह सवाल होता है कि लिंग का साइज़ बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए आप दवा बतायें. मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूँ कि एसी कोई दवा नही बनी है और ना ही कोई ऐसा तेल बना है जो लिंग का साइज़ बढ़ा सके. आजकल बाज़ार में काफ़ी तरह के तेल (सांड़ा ओइल) मोजूद है जो लिंग का साइज़ बढ़ाने का दावा करते हैं. यह तेल मशीनों का निकाला हुआ पुराना तेल होता है जो एक आकर्षक पेकिंग में पैक करके बेच दिया जाता है. अगर इस तरह के तेलों से लिंग का साइज़ बढ़ता तो शायद किसी के भी लिंग का साइज़ 2-3 फीट से कम नही होता. लिंग का साइज़ बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है मैं साइज़ बढ़ाने के तरीके बताने से पहले बताना चाहूँगा कि कुछ लोगों के लिंग का साइज़ बढ़ना क्यों रुक जाता है?? लिंग का साइज़ आपके शर...

लिंग की नसों का कमजोर होना

Image
नमस्कार दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि सब लोग कुशल-मंगल होंगे. आज मैं एक मुद्दे पर Discussion करूँगा और वो मुद्दा है ” लिंग की नसों का कमजोर होना ” हमारे पास रोजाना 100-200 लोगों का यह सवाल होता है कि लिंग की नसों में कमज़ोरी क्यों आती है और कमज़ोरी दूर करने का सुरक्षित तरीका क्या है??? हर मर्द चाहता है कि वह अपनी साथी को भरपूर प्यार दें और उसको खुश रखें. और वह अपने साथी को खुश करने के लिए हरसंभव प्रयास करता है जो वह कर सकता है. आज के समय में युवा लोग तनाव और खानपान की वजह से कई सेक्स बीमारियों से जूझ रहें हैं और उन सब बीमारियों में से एक है लिंग की नसों का कमजोर होना. आज के समय करीब 50% युवा लिंग की नसों की कमज़ोरी से परेशान है और आज हम इस बीमारी के बारे में गहराई से बात करेंगे. सबसे पहले हम बात करते हैं की लिंग की नसें कैसी होती है और क्या काम करती है और कैसे काम करती है. एक स्वस्थ इंसान के लिंग में 50 से 60 हज़ार छोटी- छोटी नसें होती है जो बहुत ही बारिक होती है धागे जैसी. एक इंसान के द्वारा सेक्स करने के लिए इन नसों का सही से कार्य करना बहुत ज़रूरी होता है इन नसों के सही नही ...